दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लीअल्मोड़ा के 63 वें वार्षिक बैठक मे ललित और महेन्द्र को राज्य सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त।अल्मोडा


Report – VOM News Uttarakhand
आज अल्मोड़ा में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ली0 अल्मोड़ा के 63 वें वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में #काबीनामंत्रीमा0_श्रीमतीरेखाआर्या जी के प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर दुग्ध संघ के सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व दुग्ध संघ के मेहनतकश दुग्ध उत्पादको ने अपार स्नेह सम्मान दिया गया ।
साथ ही श्री भुवन जोशी जी द्वारा मेहनतकश दुग्ध उत्पादकों को प्रशस्ति पत्र एवम उपहार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अल्मोड़ा में
श्रीमहेंद्रसिंह बिष्ट जी को राज्य सरकार का प्रतिनिधि अल्मोडा से नियुक्त किया गया एंव ललित तिवारी को हल्द्वानी से सरकार का प्रतिनिधी बनाया गया
राज्य डेयरी फेडरेशन उत्तराखंड में ललित तिवारी और महेन्द्र बिष्ट को राज्य सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त होने पर लोगो एंव सदस्यो ने दोनो को हार्दिक बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।
और सदस्य ही नही सभी को इससे क्षेत्र मे कुछ हट कर होगा और क्षेत्र मे विकास हो पहाड मे जिस तरह से पलायन और बेरोजगारी हो रही इससे क्षेत्र मे लोगो मे दुग्ध योजनाओ से लोग जुड कर इनके अनुभव और समाजिक सहयोग प्राप्त होगा
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल पर जाएhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
Source link