थैलीसैण मे जरूरत मंदो को दिए गया राशन थैलीसैण पुलिस प्रशासन द्वारा


Report- Jagmohan Dangi puri
दिनांक 25-5-21 को थाना थलीसैण के community basket में श्री दिनेश सिंह रावत नि0 सुंदरगांव थलीसैण द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन किट को, जिसमें प्रत्येक राशन किट में 5 kg आटा पैकेट , 3 kg चांवल , 1/2 kg सरसों का तेल , 1 पैकेट नमक व मसाला था, को थाना पर प्राप्त सूची के अनुसार अत्तिनिर्धन परिवार को निम्न प्रकार वितरित किया गया।

1–श्रीमती फिडी देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 30 वर्ष (विधवा)
2–श्रीमती शोडी देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 35 वर्ष (विधवा)
3–श्रीमती सरूली देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 45 वर्ष (विधवा)
4–श्रीमती ममता देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 35 वर्ष (विधवा)
5–श्रीमती आनंदी देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 28 वर्ष (विधवा)
6–श्रीमती काली देवी नि0 बगवाड़ी उम्र 35 वर्ष (विधवा तथा गूंगी)
सभी को उनके घर मे जाकर राशन किट वितरित की गई। सभी द्वारा पुलिस परिवार का आभार व आशीर्वाद प्रकट किया।
राशन किट के साथ-साथ अत्तिनिर्धन लोगों को मास्क भी वितरित करते हुए covid के संदर्भ में जागरूक किया गया।
Source link